अल्मोड़ा: जब आफत में पड़ गई 60 से अधिक लोगों की जान, अल्मोड़ा पुलिस बनी मसीहा, ऐसे की मदद…..

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: रात का अंधेरा और गुलदार का आतंक अचानक से सड़क मलवा आने की वजह से बंद हो गई। करीब 60 लोग सड़क के दोनों ओर फस गए। लोग बेहद भयभीत हो गए। एक ओर आपदा की घटनाएं दूसरी ओर गुलदार की आवाज। ऐसे में सूचना पर लोगों की मदद को अल्मोड़ा पुलिस पहुँची। पुलिस टीम ने सड़क मार्ग को खुलवाया। दरअसल थाना सोमेश्वर क्षेत्र अंतर्गत सोमेश्वर रानीखेत रोड में ग्राम रेत के पास पहाड़ से मलबा आ गया। इस वजह से सड़क बंद हो गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम ने रात में 11 बजे मार्ग में यातायात सुचारु करवाया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक विशेष श्रेणी जगत सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार कांस्टेबल चैतन्य सुयाल, कांस्टेबल ललित मोहन, होमगार्ड रवि कुमार, होमगार्ड महेंद्र गिरी शामिल रहे। इधर लोगों ने बताया कि जब सड़क बंद हुई उनको गुलदार की आवाज भी महसूस हुई। इससे वह डर गए। लेकिन पुलिस टीम ने उनकी मदद की और सड़क खोल दी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में ये सड़क मार्ग 30 जून तक बंद
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद