अल्मोड़ा: इस दिन होगी संस्कृत प्रतियोगिता

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वाधान में जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन 13-14 नवंबर को एडम्स बालिका इंटर कॉलेज में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जनपद संयोजक डॉ हेम चन्द्र जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डेय (आईएएस) एवं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, प्रकाश चन्द्र सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। जिसमें श्लोक उच्चारण, आशुभाषण, संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि अत्रेश सयाना मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्रेम प्रकाश सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। श्री जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 1600 प्रतिभागी भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद