अल्मोड़ा: शिक्षक नेता का स्वागत,कही ये बात

अल्मोड़ा: यहां शिखर होटल के सभागार में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के नवनियुक्त कुमाऊं मंडल अध्यक्ष राजू महरा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर आयोजित सभा में नवनियुक्त कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष राजू महरा ने कहा कि पेंशन कार्मिकों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की गारंटी है। कार्मिकों ने एनपीएस और यूपीएस को नकार दिया है। इसलिए सरकार ने कार्मिकों की भावनाओं को समझते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल के अन्तर्गत सभी पेंशन विहीन साथियों को एन एम ओ पी एस से जोड़कर आन्दोलन को तेज किया जाएगा। इससे पूर्व सभी शिक्षक कार्मिकों ने माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर राजू महरा का स्वागत किया। सभी ने एक स्वर में सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। स्वागत समारोह का संचालन नितेश काण्डपाल ने किया। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री भूपाल चिलवाल, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, पूर्व मंडल मंत्री कैलाश डोलिया, पूर्व जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, हिमांशु तिवारी, किशन खोलिया, बृजेश डसीला, दीप जोशी, राधा लस्पाल, मेघा मनराल, दीप पाण्डेय, जीवन साह, लक्ष्मण रावत, गुरुदीप राणा, भोला दत्त पंत, हीरा डोभाल, नरेश पाण्डेय, गौरव डालाकोटी, हरवंश बिष्ट, अशोक बनकोटी, कमलेश सिराड़ी, कुन्दन गैड़ा, भुवन सिराड़ी, रमेश रावत, सवित जनौटी, पीसी पाण्डेय, तारा बिष्ट, शैलेन्द्र वर्मा, खुशहाल महर, नितेश काण्डपाल, देवेश बिष्ट, राजेन्द्र खड़ायत, ललित मोहन तिवारी, सुरेन्द्र चौहान, राजेश काण्डपाल, महेंद्र भैसोड़ा, दीवान रावल, केसर सिंह, सुशील जोशी , किशोर मनराल, मोहन भट्ट सहित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद