अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने नगर क्षेत्र में चलाया सघन चेकिंग अभियान, इतने वाहनों पर की कार्रवाई
अल्मोड़ा। मोबाईल फोन का प्रयोग, रेट्रो साईलेंसर, रैश ड्राईविंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने ऐसे 20 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने यातायात पुलिस अधिकारियों को अल्मोड़ा नगर में प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु बिना हेलमेट, तीन सवारी, रेट्रो साईलेंसर, रैश ड्राईविंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इस क्रम में यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया के नेतृत्व में टीएसआई अयूब अली, इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी,बिना डीएल व बिना वाहन कागजात के वाहन चलाने पर 01 बाईक व 02 स्कूटियाँ सीज की गयी। अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, रेट्रो साईलेंसर, रैश ड्राईविंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद