अल्मोड़ा:बेटी की गोद में पिता की मौत

अल्मोड़ा: चौखुटिया मेवस्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के विरोध में 12 दिन से चौखुटिया के लोग आंदोलन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मरीजों की जान जाने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला मासी के मरीज का है। चौखुटिया में उसे 108 एंबुलेंस नहीं मिली। जब तक स्याल्दे से एंबुलेंस मरीज को लेने पहुंचती, उसने 16 साल की बेटी की गोद में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, मासी मुख्य बाजार निवासी 62 साल के पूरन राम कुछ समय से बीमार थे। रविवार देर रात उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। आधी रात के
बाद उनकी 16 साल की बेटी दीक्षा ने एंबुलेंस के लिए फोन लगाया। जानकारी मिली कि चौखुटिया में एंबुलेंस नहीं है। स्याल्दे से एंबुलेंस भेजी जा रही है, लेकिन जब तक एंबुलेंस पहुंचती मरीज ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृत बुजुर्ग का एक बेटा दिल्ली में नौकरी करता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद