अल्मोड़ा:कुणाल तुम हमेशा याद आओगे……

खबर शेयर करें

सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल तिवारी को पहली पुण्य तिथि पर याद किया गया

अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया गया। होटल सेवाय में कुणाल तिवारी के काव्यसंग्रह “आजाद था ,आजाद हूँ, आजाद रहूंगा ” पुस्तक का लोकार्पण प्रसिद्ध साहित्यकार कपिलेश भोज ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवती बिष्ट ने की। संचालन दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने किया।

उन्होंने कहा कि आज का प्रतिभावान युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है , बेरोजगारी व सामाजिक वातावरण इसका मूल कारण हो गया है। कुणाल तिवारी ने अल्मोड़ा में साइक्लिंग के माध्यम से युवाओं को अपने साथ जोड़ा किन्तु बेरोजगारी ने उन्हें डिप्रेसन का शिकार बनाया। काव्य संग्रह का विमोचन करते हुए साहित्यकार कपिलेश भोज ने कहा कि कुणाल तिवारी की कविताएं युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत है उन्होंने कहा कि समाजिक वातावरण ऐसा हो गया है कि युवा या तो बेरोजगारी के शिकार हैं या फिर पूंजीवाद की गिरफ्त में फस कर सामाजिक सरोकारों से दूर हो गये हैं। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एड. जगत रौतेला ने कहा कि कुणाल तिवारी अकेला युवा नही है जो डिप्रेशन में चला गया ,बल्कि पढ़ लिख कर जब युवाओं को रोजगार नही मिलता तो वह डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। उन्होने कहा कि इसके लिये शिक्षा व सामाजिक व्यवस्था को रोजगार के महत्व को स्थापित करना होगा।अजेयमित्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अपने साईक्लिंग अभियान के माध्यम् से कुणाल तिवारी ने युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेवती बिष्ट ने कुणाल तिवारी को याद किया।
सभा में डा. ललित जलाल, संदीप सिंह नयाल, जंगबहादुर थापा , बिशन दत्त जोशी ,अभिशेक तिवारी ,नीरज भट्ट, अजय सिंह मेहता, योगेश बोरा ,पूजा तिवारी, निर्मला तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए। गौरव तिवारी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद