जिस गांव में सड़क नहीं उस गांव की गर्भवती महिलाओं के लिए डीएम ने किया ये काम……प्रसव तिथि से 4 दिन पहले…..
Almora। अल्मोड़ा जिले के विकासखंड भैसियाछाना के रीठागाड़ कनारीछीना में पतलचौरा गांव की प्रियंका वाणी(21) पत्नी राजेंद्र सिंह वाणी की मंगलवार रात प्रसव पीड़ा होने और गांव में सड़क सुविधा ना होने के कारण रास्ते में प्रसव करवाने के मामले में अब डीएम वंदना सिंह ने भी संज्ञान लिया है।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला के दूरस्थ क्षेत्र में रहने पर जंगल में बच्चे को जन्म देने की जानकारी मिलने के बाद अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में जो भी क्षेत्र सड़क मार्ग से दूर हो, जहां पर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध न हो, सड़कें बन्द हो या जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो, उन क्षेत्रों की गर्भवती महिला को सम्भावित प्रसव तिथि से कम से कम 4 दिन पूर्व आशा,एएनएम के माध्यम से नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में भर्ती किया जाय। ताकि संस्थागत प्रसव कराते हुए मां एवं बच्चे (जच्चा-बच्चा) को सुरक्षित किया जा सके।
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये हैं, कि यदि किसी परिस्थितिवश गर्भवती महिला चिकित्सालय में प्रसव पूर्व भर्ती नहीं होना चाहती है तो आशा एवं एनएनएम उनसे लिखित में सहमति प्राप्त भी करना सुनिश्चित करें। तथा लगातार उनके संपर्क में रहें।उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी प्रसव जंगल अथवा रास्ते में होते है तथा प्रसव के दौरान गर्भवती माता अथवा बच्चे की मृत्यु, चिकित्सा में समय पर न पंहुचने से, देरी के कारण होती है तो सम्बन्धित क्षेत्र की एएनएम आशा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उत्तरदायी रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद