अल्मोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष की अपील, लोग कोविड 19 के नियमों का करें पालन

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि नगर में जिस प्रकार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। यह चिंता की बात है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का हमेशा पालन करने और घर से आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलने की अपील की। युवाओं से कहा कि वह मास्क पहनकर ही घरों से निकले। उन्होंने कहा कि आज बेस अस्पताल जो कि कोविड-19 के उपचार का मुख्य केंद्र है वहां पर जितने बेड हमारे पास उपलब्ध हैं। वह सब भी समाप्त होते जा रहे हैं। यहां पर आईसीयू के बेड बढ़ाये जाने चाहिए। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में आईसीयू के बेड अधिक से अधिक संख्या में तैयार होने चाहिए। इसके साथ ही साथ जो वेंटिलेटर उपलब्ध हैं उनका कोई उपयोग अभी तक नहीं हो पा रहा है। उसके लिए किसी सक्षम व्यक्ति एवं अनुभवी प्रशिक्षित व्यक्ति के द्वारा ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि यहां पर वेंटिलेटर की सुविधा मरीजों को उपलब्ध हो सके।
हल्द्वानी तथा अन्य स्थानों पर भी वर्तमान में बेड उपलब्ध नहीं है। जिससे अल्मोड़ा के मरीजों को वहां भेजा जाना संभव नही हो पा रहा है। इसलिए बहुत जरूरी है कि हम यहीं पर इन सुविधाओं का विस्तार करें। इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज के प्रशासन से आग्रह है कि अल्मोड़ा में कम से कम 100 ऑक्सीजन बेड का पूर्ण सुविधायुक्त एक कोविड अस्पताल जल्द बनाया जाय।ताकि लोगों को सही उपचार सही समय पर मिल सके। जो भवन वर्तमान में अल्मोड़ा नगर और आसपास रिक्त हैं उन्हीं में अस्थायी रूप से कोविड अस्पताल की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि यह अल्मोड़ा में यह सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद