उत्तरकाशी के आयुष कोटनाला की शानदार उपलब्धि, हासिल किया पहला स्थान

उत्तरकाशी। जनपद के प्रतिभाशाली छात्र आयुष कोटनाला ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड के गौरवशाली 25 वर्षीय रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा बीते 28 अक्टूबर को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में आयोजित अंतरमहाविद्यालीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रामचंद्र उनियाल महाविद्यालय, उत्तरकाशी के आयुष कोटनाला ने एकल नृत्य स्पर्धा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।आयुष ने अपनी कथक नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं तथा पहाड़ी जीवन की साहसिकता को जीवंत रूप से दर्शाया, जिसने दर्शकों और निर्णायकों का मन मोह लिया। महाविद्यालय की टीम ने समूह नृत्य तथा एकल गायन स्पर्धाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समां बांध दिया।
एकल गायन, समूह नृत्य में श्रुति नौटियाल, अंजली, सिमरन, अमित, संध्या,शीतल,आयुषी,आशीष, सुजल, अमित कुमार, गोपेन्द्र ने प्रतिभाग किया।
वही आयुष की पहली सफलता नहीं है। इससे पूर्व वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कथक नृत्य की प्रस्तुतियां दे चुके हैं और अपनी कला से प्रशंसा बटोर चुके हैं। कार्यक्रम में डॉ. सुमिता चौहान, संध्या, सिमरन, आशीष, सुजल, अमित, शीतल, श्रुति एवं आयुषी उपस्थित रहे। टीम का मार्गदर्शन भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमिता पंवार ने टीम लीडर के रूप में किया। आयुष की इस उपलब्धि से जनपद उत्तरकाशी में हर्ष का माहौल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



