हल्द्वानी: बहन की पिटाई से नाराज भाइयों ने जीजा को पीट-पीटकर मार डाला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां वनभूलपुरा क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तीन भाइयों ने अपनी बहन से मारपीट की शिकायत पर अपने ही जीजा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान दरियाबाग, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय अमरीका पुत्र मोतियार गफूर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया है।


जानकारी के अनुसार, अमरीका अपनी पत्नी आशा और दो बच्चों के साथ गफूर बस्ती में रहता था और कूड़ा बीनने का काम करता था। सोमवार रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद अमरीका ने गुस्से में आशा की पिटाई कर दी। इससे नाराज आशा ने अपने तीन भाइयों को इसकी शिकायत की। रात करीब 11 बजे तीनों भाई गुस्से में अमरीका के पास पहुंचे और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:कांग्रेस ने नैनीताल में पंचायत चुनाव के लिए इनको बनाया प्रत्याशी

आरोपियों ने अमरीका को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो तीनों भाई फरार हो गए। घायल अमरीका किसी तरह अपनी मौसी मुरैली के घर राजपुरा पहुंचा, जहां उसने रात गुजारी। मंगलवार सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यातायात नियम तोड़ने वालों को सिखाया सबक


वनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक की मौसी मुरैली की मौखिक शिकायत पर कार्रवाई शुरू की गई है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे बाराबंकी से आए परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद