कुमाऊं में अरविंद केजरीवाल, सरकार आने पर महिलाओं मिलेगा ये फायदा…. 6 जिलों को लेकर भी कही ये बात…….

खबर शेयर करें

काशीपुर: आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कुमाऊं दौरे में थे। यहां काशीपुर में उन्होंने बड़ी बात कही। कहा कि उत्तराखंड में उनकी सरकार बनी तो हर महिला को सरकार एक हजार रुपये महीन देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर वह 6 जिले भी बनाएंगे।

केजरीवाल रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में पहुँचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनेगी तो प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की हर महिला के अकाउंट में हर माह 1000-1000 रुपये डाले जाएंगे। जिन माताओं को बुढ़ापा पेंशन मिल रही है, उनको पेंशन मिलती रहेगी। इसके अलावा हजार रुपये महीने आएंगे। कहा कि पैसों की चिंता मत करना। विपक्षी सवाल उठाएंगे, लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं हवा में बात नहीं करता हूं, यह योजना लागू करूंगा। दिल्ली के बारे में बच्चा बच्चा जानता है कितना काम हुआ है। यह चुनाव हम सबको मिलकर लड़ना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

महिलाओं को लड़ना है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में जिन बेटियों की पढ़ाई छूट जाती है। कालेज जाने से वंचित बेटियों को हजार रुपये मिलेंगे तो वह कालेज जा सकती हैं। पति से महिलाएं पैसे मांगती हैं। पति देता नहीं है। अब पति का मुंह देखने की जरूरत नहीं है। अब पति के पैसों से नहीं अपने खाते में आने वाले पैसों से साड़ी खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

केजरीवाल ने यह भी कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो एक माह के भीतर वह 6 जिले भी बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं मंडल में काशीपुर, रानीखेत और डीडीहाट जिले की मांग लंबे समय से की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद