हल्द्वानी:इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में आशुतोष नेगी हेड बॉय यशस्वी भंडारी हेड गर्ल बनी

हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को परेड के साथ छात्र प्रतिनिधि मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
चेयरपर्सन डॉ.गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने कक्षा 12 के आशुतोष नेगी को हेड बॉय, यशस्वी भंडारी को हेड गर्ल बैज लगाकर अलंकृत किया।
इस दौरान कक्षा 11 की युक्ति तिवारी को वाइस कैप्टन, कक्षा 12 के अनुराग वर्मा को बालक वर्ग का स्पोर्ट्स कैप्टन, कक्षा 11 के अभिनव जोशी को वाइस कैप्टन चुना गया। बालिका वर्ग में कक्षा 12 की सोनाक्षी आर्या स्पोर्ट्स कैप्टन, कक्षा 11 की गीतिका राठौर वाइस कैप्टन बनीं।
डिसिप्लिन प्रीफेक्ट्स का दायित्व कक्षा 11 के वंश जायसवाल, कक्षा 12 की बानी नेगी को सौंपा गया। कल्चरल क्लब के इंचार्ज कक्षा 12 के हर्षित गौतम (बालक) प्रतीती साह (बालिका) को चुना गया।
वहीं विद्यालय के चार मुख्य सदनों रेड, ब्लू, यलो और ग्रीन के लिए भी कैप्टन, वाइस कैप्टन और प्रीफेक्ट्स का चयन किया गया। उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा, मधुमिता दास, सुमित दास,नरेंद्र भंडारी, संजय गोस्वामी, मोहित पंत, विजय पांडे, पल्लवी रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद