नशे पर प्रहार- पुलिस से गौशाला से बरामद की अवैध शराब, इतने लाख बताई जा रही कीमत

खबर शेयर करें

बागेश्वर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के हरसंभव प्रयास हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने गौशाला में छिपाया गया अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। साथ ही एक ‌तस्कर ‌को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सुंदर सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह दानू निवासी ग्राम कालो बदियाकोट थाना कपकोट के घर पर छापा मारा गया। जहां पुलिस को घर/गौशाला में रखी भारी मात्रा में कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें 4 पेटी बोतल XXX रम , 03 पेटी बोतल 8 PM बरमूडा रम, 03 पेटी हाफ बरमूडा रम, 02 पेटी क्वाटर बरमूडा रम कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब व 14 पेटी किंगफिशर बियर अवैध शराब  216 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 1,43,239.20 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कल ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, आप भी ध्यान दे

पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाना कपकोट में FIR NO- 09/24 , धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी एसओजी बागेश्वर.आरक्षी भुवन बोरा, (एस0ओ0जी0) आरक्षी संतोष सिंह, (ANTF) आरक्षी रमेश सिंह (ANTF)- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार, (एस0ओ0जी0) आरक्षी भूपेश सिंह,(LMT टीम) के अलावा आबकारी टीम से उ0 नि0 आर0 पी0 चौसाली ,-म0 आरक्षी रेखा आदि थे पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद बागेश्वर पुलिस का धर पकड़ अभियान निरन्तर जारी है। बागेश्वर न्यूज़

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद