नशे पर वार……एसओजी और पुलिस के हाथ सफलता, दो किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

नैनीताल। एसओजी और मुक्तेश्वर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। चैकिंग के दौरान दो किलो से अधिक चरस बरामद कर एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इसका खुलासा किया।

पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन नशा मुक्त उत्तराखण्ड मिशन 2025 के क्रम में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल डॉ जगदीश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में दो अक्टूबर को जनपद की एसओजी टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा धानाचूली बैण्ड मुक्तेश्वर के पास चैकिंग कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी झगड़कर मायके गई, पति ने गटक लिया जहर

इस दौरान एक चरस तस्कर को दो किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर उज्जवल सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी-बलोनी बेडचुला, धारी थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल के विरुद्ध धारा- 20 एनडीपीएस अधिनियम के अर्न्तगत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी, उपनिरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली, हेड कांस्टेबल जगदीश भारती,कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद