दुस्साहस : हल्द्वानी कोतवाली में ही रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की नाक फोड़ी, ये है मामला


हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन के अंदर बस से बाइक टकराने के मामूली विवाद ने इतना बड़ा रंग ले लिया कि कोतवाली के अंदर ही रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी की नाक फोड़ दी गई। तीन-चार दबंग युवकों ने पहले परिचालक को पीटा, फिर बचाव में आए रिटायर्ड कर्मचारी के साथ अभद्रता की और जब वे शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे तो कोतवाली में ही उन पर पंजे से हमला कर नाक फोड़ दी।
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम करीब 7 बजे यूके-07-पीए-6418 नंबर की रोडवेज बस स्टेशन के अंदर घुसी तो इसका कोना किनारे खड़ी एक बाइक से टच हो गया। बाइक गिरते ही उस पर सवार तीन-चार युवकों ने बस परिचालक को बाहर बुलाया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी विपिन चंद्र बहुगुणा बचाव में आए तो युवकों ने उनके साथ भी अभद्रता की और हाथापाई शुरू कर दी।
विपिन शिकायत दर्ज कराने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि पीछे-पीछे आए वही दबंग युवक कोतवाली के अंदर घुस आए और खुलेआम उनके चेहरे पर पंजा मारकर नाक फोड़ दी। हमले में विपिन बहुगुणा लहूलुहान हो गए।
उन्हें तुरंत बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हालांकि घटना के बाद पीड़ित के परिजन कोतवाली पहुंचे और भारी नाराजगी जताई। परिजनों का दावा है कि मारपीट करने वाले युवक थाने में तैनात एक दरोगा के करीबी हैं, इसलिए पुलिस ने उन्हें कार्रवाई करने की बजाय भगा दिया। यह बात परिजनों ने कोतवाल के सामने भी रखी।
कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है। कोतवाली और रोडवेज स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद


