India vs Australia:आस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्डकप

खबर शेयर करें

दिल्ली। अबकी बार वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली इंडियन क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबले में ढेर हो गई। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी टीम को खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। लिहाजा आस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्डकप जीत लिया।

विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। आस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 137 रन बनाए। भारत की ओर से बुमराह ने दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद