टिहरी के पोखरी क्वीली डिग्री कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खबर शेयर करें

टिहरी।शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल में आज महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में डेंगू रोग रोकथाम कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में गठित डेंगू रोग नियंत्रण समितिक के संयोजक डॉ. विवेकानन्द भट्ट एवं डॉ. बन्दना सेमवाल और महाविद्यालय के समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र छात्राओं ने परिसर एवं कक्षा कक्षों को देख डेंगू के रोकथाम के लिए स्वच्छता अभियान के साथ-साथ दवाई का छिड़काव किया। सभी कक्षों में डेंगू से बचाव को आल आउट मशीन भी लगाई। डॉ. वर्मा के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में शामिल एक अन्य कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत मतदान जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया गया। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय में प्रत्येक सप्ताह मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वीप समिति के संयोजक डॉ. मुकेश सेमवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए ग्राम पोखरी में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के उक्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय के प्राध्यापक सरिता सैनी, डॉ. सुमिता पंवार, डॉ. विवेकानंद भट्ट, डॉ.बंदना सेमवाल एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी रचना राणा,अंकित सैनी, कुमारी अमिता, दीवान सिंह, नरेंद्र बिजलवान, नरेश रावत, सुनीता, मूर्तिलाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कल ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, आप भी ध्यान दे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद