हल्द्वानी: महिला डिग्री कॉलेज की छात्रा बबिता चिलवाल ने आम की पत्ती से बनाया रंग, 6 दिन में कर डाली इतनी कमाई

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। महिला कॉलेज की छात्रा बबिता चिलवाल ने पढ़ाई के साथ प्राकृतिक रंगों से अनोखा उद्यम शुरू किया है। उन्होंने आम की पत्ती, चुकंदर, हल्दी और पीले फूलों से तैयार प्राकृतिक रंग की काफी डिमांड बढ़ गई है। बीते 6 दिन में छात्रा ने रंग बेचकर 10 हजार से अधिक की कमाई भी कर ली है।

बबिता ने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उसने कॉलेज में प्राध्यापक डॉ. हिमानी पंत की मदद से ये काम शुरू किया। उन्होंने बताया कि वह कॉर्न फ्लोर की मदद से पहले आम की पत्ती, गाजर, हल्दी और पीले फूलों का पेस्ट तैयार करती है। फिर उसे धूप में सुखाती है। इत्र मिलाने के बाद उसको बेचती है। इस प्रक्रिया में करीब 5 दिन लगते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: ये बने बीजेपी के अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष

बबिता ने बताया कि पहले वह इस काम को अकेले करती थी। अब परिवार के लोगों के साथ कक्षा के अंजली दुर्गापाल, शिवानी कार्की, प्राची गिरी भी उसकी मदद कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले ट्रायल के तौर पर उसने काम शुरू किया। अब वह इसे स्थाई तौर इस काम को करेंगी। उन्होंने कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. रितुराज पंत का भी आभार जताया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद