उत्तराखंड…. शिक्षा विभाग में बयानबाजी पर रोक, आदेश जारी
देहरादून। राज्य में शिक्षा विभाग के कर्मचारी, अफसर और शिक्षकों के लिए आज एक आदेश जारी किया गया है। यह आदेश महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि देखने में आया है कि शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी समाचार पत्रों और सोशल साइट्स में कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करते हुए विभाग के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इसे देखते हुए विद्यालयी शिक्षा विभाग के कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को सोशल साइट्स और समाचार पत्रों में बयान देने पर रोक लगाई जाती है। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी विभाग कर्मचारी, शिक्षक या संगठन के प्रतिनिधि को अपनी बात रखनी है तो वह सक्षक स्तर के अधकिारी के सम्मुख अपनी बात रखेंगे। यह भी कहा गया है कि दैनिक समाचार पत्रों में महानिदेशक स्तर के अधिकारी ही बयान देंगे। यदि किसी कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक विभाग के खिलाफ बयान देते हैं तो उनके खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी, देखें आदेश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद