उत्तराखंड: सोशल मीडिया की आवाज लाई रंग, तबादलों पर लगी रोक

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य में चुनाव आचार संहिता से पहले किये गए बेसिक व माध्यमिक के 650 से अधिक शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षाधिकारियों के स्थानांतरण पर सरकार ने रोक लगा दी है। इन तबादलों के बाद पूरे प्रदेश में कई तरह की चर्चा चल रही थी। शिक्षक भी बहुत से तबादलों पर सवाल उठा रहे थे। सोशल मीडिया में शिक्षा मंत्री के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी सवाल उठ रहे थे। बकायदा शिक्षकों ने इन तबादलों पर कई सवाल सोशल मीडिया में उठाए। विपक्ष ने भी सवाल उठाए। लिहाजा बीते सोमवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में आदेश जारी किए। अब कार्यमुक्ति व कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया नहीं होगी।

ये था मामला
बीती आठ जनवरी से राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस बीच आचार संहिता लागू होने से ऐन पहले सरकार ने 392 बेसिक शिक्षकों व 260 माध्यमिक शिक्षकों के तबादला आदेश जारी किए। स्थानांतरण अधिनियम की नियम-27 के अंतर्गत मुख्य सचिव समिति ने गंभीर बीमारी, विधवा, विधुर, पारस्परिक व दांपत्य नीति के अंतर्गत 678 शिक्षकों के तबादलों पर सहमति दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कल ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, आप भी ध्यान दे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद