बनभूलपुरा दंगा- पुलिस ने अब्दुल मलिक के बेटे को दिल्ली से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगे के मामले में पुलिस को 21वें दिन बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दंगा मामले में फरार  मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद को गिरफ्तार कर लिया है। उसे दिल्ली से पकड़ा गया है।

बता दें कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अवैध धार्मिक स्थल ध्वस्त करने के ‌दौरान हिंसा भड़क उठी थी। उपद्रवियों ने पथराव करते हुए पुलिस के साथ ही नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर हमले बोले थे। जिसमें कई घायल हो गए थे। इसके अलावा बनभूलपुरा थाने के साथ-साथ कई सरकारी और निजी वाहनों को भी फुंक दिया गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू भी लगाना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: यहां काठगोदाम एक्सप्रेस पलटाने की साजिश

इस मामले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए। इस हिंसा में करोड़ों की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। हिंसा के बाद से पुलिस लगातार उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है। साथ ही मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक समेत समेत 82 दंगाईयों को गिरफ्तार कर ‌लिया। जबकि उसका बेटा पुलिस को चकमा देता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पड़ोसी ने महिला को कटवाने के लिए पिटबुल डॉग छोड़ा, मुकदमा दर्ज, ये है मामला

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा से जुड़े उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छह पुलिस टीमें गठित की गई, जो देश के अलग-अलग राज्यों- गुजरात, दिल्ली, मुंबई-महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। उक्त गठित टीमों में से एक टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। टीम ने दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मोईद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद