अल्मोड़ा:::: ब्लॉक प्रमुख की जांच की मांग को लेकर डीएम से मिले बीडीसी सदस्य, ये है मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। लमगड़ा ब्लॉक के जोशीधुरा क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीत बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य भट्यूड़ा जगदीश बिष्ट ने ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगडवाल पर अवैध खनन का आरोप लगाया। इस मामले में उन्होंने डीएम को पत्र भी दिया। मामले की जांच की मांग की।

क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीत बोरा ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सोमवार को अल्मोड़ा में डीएम वंदना से मुलाकात की। डीएम को उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के द्वारा ग्राम बलिया बैगनिया में अवैध खनन का कार्य चल रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में भी शेयर की। इसके बाद वन विभाग ने उनसे संपर्क किया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने डीएम से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। विनीत के साथ दीपक फर्त्याल, निर्मल रावत, ललित सतवाल, रवि कनवाल आदि शामिल रहे। इधर इस मामले में ब्लॉक प्रमुख का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया। उनसे संपर्क नहीं हो पाया। उनका पक्ष मिलने पर उनका पक्ष भी लिखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान समाप्त, पांच सीटों पर इतने फीसदी वोटिंग
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद