नैनीताल के इन इलाकों में रहे बेहद सतर्क, अलर्ट जारी……………..

खबर शेयर करें

 

पहाड़ी से पत्थर, मलबा गिरने को लेकर पुलिस ने किया है अलर्ट

हल्द्वानी : लगातार पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद पहाड़ी से पत्थर, मलबा गिरने की घटनाओं को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने आठ आठ बेहद संवेदनशील स्थान चयन किये हैं। लोगों और पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने चोरगलिया से रामनगर, ज्योलीकोट से खैरना तक कुल आठ बेहद संवेदनशील स्थानों को अलर्ट जोन में रखा है।एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि पर्यटकों को अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए यात्रा करनी होगी, जिससे संभावित खतरों से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न पहाडिय़ों से मलबा आने से सड़के बंद हो जाती हैं, जिससे यातायात ठप होने के साथ ही कई बार वाहनों पर पत्थर गिरने की आशंका भी बनी रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

यहां पर रखें ध्यान
सलड़ी, ज्योलीकोट, मंगोली, कैंची धाम के पास व खैरना से काकड़ीघाट इसमें मुख्य हैं। चोरगलिया का शेरानाला व सूर्यानाला, कालाढूंगी में मेथीशाह नाला, करकट नाला, रामनगर में धनगड़ी व रिगोंड़ा रपटा में भी ध्यान रखने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद