उत्तराखंड:कोविड मामलों में वृद्धि के बीच सरकार सतर्क, निगरानी बढ़ाने के निर्देश, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

देहरादून: देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बाद उत्तराखंड सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) ने कोविड रोकथाम के लिए राज्य को निगरानी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।

पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। इस दौरान उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक, खासकर इन राज्यों और विश्व के विभिन्न हिस्सों से पहुंच रहे हैं। इससे कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:चैन स्नैचिंग का पर्दाफाश, पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, ये है मामला

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि कोविड प्रबंधन और रोकथाम के लिए सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में स्थिति सामान्य है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज में कोविड संक्रमण की पुष्टि होती है, तो उसके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी ताकि वायरस के वैरिएंट की जानकारी मिल सके। साथ ही, कोविड जांच, संक्रमित मरीजों की संख्या और अस्पताल में भर्ती मरीजों का विवरण अनिवार्य रूप से आईडीएसपी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: यहां पहुंची ज्योति कलश यात्रा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद