नैनीताल: बार एसोसिएशन के भागवत अध्यक्ष, रूवाली सचिव बने, विस्तार से पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को हुए। इसमें कड़े चुनावी मुकाबले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भगवत प्रसाद, सचिव पद पर दीपक रूवाली ने जीत हासिल की।उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान, उपसचिव पद पर दीपक दत्त पांडेय ने जीत दर्ज की। बुधवार सुबह 10:30 बजे से जिला बार एसोसिएशन के कुल चार पदों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम तीन बजे तक चली। शाम करीब पांच बजे मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की । बार संघ चुनाव में कुल पंजीकृत 274 अधिवक्ताओ में से 228 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर विजयी रहे भगवत प्रसाद को – 88 मत मिलेे जबकि दूसरे स्थान पर रहे अरुण सिंह बिष्ट को 75 तीसरे स्थान पर पंकज बिष्ट को 33 व चौथे स्थान पर रही मंजू कोटलिया को 31 मतो से संतोष करना पड़ा। सचिव पद पर विजयी दीपक रूवाली को 123 उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल बिष्ट को 104 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान ने बढ़ी जीत दर्ज की उन्हें कुल 161 मत मिले। इस पद पर चुनाव लड़ रहे अब्दुल समीर को 64 मतों से संतोष करना पड़ा उपचिव पद पर दीपक दत्त पांडेय ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 145 वोट मिले। इस पद पर दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी जमीर अहमद को 82 मत प्राप्त हुए। परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये गए। इस दौरानहेमंत धुसिया गौरव भट्ट मोहन नाथ गोस्वामी शिवांशु जोशी, बार क्लर्क मयंक सनवाल ने सहयोग दिया।

चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवरात्र में इन नेताओं की चमकी किस्मत, मिली बड़ी जिम्मेदारियां

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चार पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह तारा आर्या शशांक कुमार व गौरव कुमार का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। कार्यकारणी सदस्य के कुल 5 पदों मेंं से 4 पदों पर ही नामांकन भरे गए। जिस कारण किसी भी पद पर चुनाव नही कराया गया। कार्यकारणी के चारो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवरात्र में इन नेताओं की चमकी किस्मत, मिली बड़ी जिम्मेदारियां

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद