भारतीय सेना में भर्ती होने का बड़ा मौका, ये है आवेदन की आखिरी तारीख (Indian Army Recruitment 2021)

खबर शेयर करें

नई दिल्ली. भारतीय सेना में जाकर देश सेवा की सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना इस माह के अंत में सिकंदराबाद ऑर्डिनेंस कोर सेंटर में एबीसी ट्रैक, एओसी सेंटर सिकंदराबाद में सैनिक जीडी, सैनिक टेक्निकल, सैनिक क्लर्क, सैनिक स्टोरकीपर और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए भर्ती रैली का आयोजन की जाएगी। ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक यह भर्ती रैली 29 नवंबर 2021 से 30 जनवरी 2022 तक चलेंगी। कोरोना के केस बढ़ेंगे तो भर्ती के लिए रैली भी कैंसिल हो जाएगी। भर्ती रैली कैंसिल करने का पूरा अधिकार कमांडेंट एओसी सेंटर को होगा।

शैक्षिक योग्यता
ट्रेड्समैन पद के लिए योग्यता न्यूनतम 10वीं पास मांगी गई है. साथ ही 10वीं में प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक भी जरूरी होंगे. वहीं, सैनिक जीडी पद के लिए 10वीं में कम से कम 45 फीसदी अंक के साथ पास होना चाहिए. अन्य पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है. अधिक जानकरी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा
सैनिक जीडी और सैनिक टेक्निकल पद के लिए कम से कम साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष है। सैनिक ट्रेड्समैन और सैनिक क्लर्क व स्टोरकीपर पद के लिए न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद