अल्मोड़ा की डीएम का बड़ा फैसला, लोगों को मिलेगा ये फायदा
अल्मोड़ा। डीएम वंदना सिंह ने लोगों की परेशानी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। दरअसल में अब कलक्ट्रेट अपने नए भवन विकास भवन के पास शिफ्ट हो गया है। ऐसे में शिकायत पत्र लेकर आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए डीएम ने बताया कि वर्तमान में जिला कार्यालय के सभी अनुभाग, पटल नवीन कलक्ट्रेट में स्थानान्तरित हो गये है। ऐसे में आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए लोगों द्वारा प्रस्तुत पत्रों/शिकायती पत्रों के लिए पुराने कलक्ट्रेट में कार्मिक की तैनाती की गयी है। लोगों द्वारा दिए गये पत्रों/शिकायती पत्रों को प्राप्त करने के बाद उन्हें अगले दिन नये कलक्ट्रेट में प्रस्तुत किया जाएगा। लोगों की शिकायत पत्रों का जल्द समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद
कार्ययोजना अच्छी है
बस नेताओं की नकेल कस दीजियेगा। अल्मोड़ा जनपद के हर घर में नेताजी होता है।