उत्तर प्रदेश का बड़ा ड्रग माफिया उत्तराखंड में गिरफ्तार, लाखों की अफीम बरामद

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश के एक बड़े ड्रग माफिया को एसटीएफ और पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वह ऊधमसिंह नगर जिले में अफीम की सप्लाई देने आया था। टीम ने उसके कब्जे से 1.69 किग्रा अफीम बरामद की है। अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि वह यहां किसे सप्लाई देने आया था।

सोमवार को सीओ सिटी अनुषा बड़ोला और सीओ एसटीएफ सुमित पांडेय ने संयुक्त रूप बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि बरेली से नशीले पदार्थों की खेप रुद्रपुर की ओर आ रही है। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, निरीक्षक एसटीएफ पावन स्वरूप, एसआइ विपिन जोशी, रम्पुरा चौकी प्रभारी एसआइ केसी आर्या पुलिस कर्मियों के साथ ब्लॉक रोड वन स्टाप सेंटर के पास पहुंच चैकिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इसी बीच एक युवक पिट्ठू बैग लगाकर ब्लॉक रोड से रुद्रपुर की ओर आ रहा था। पुलिस को देख वह वापस जाने लगा तो पुलिस कर्मियों ने उसको पीछा कर दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धालुओं के लिए खुले द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर के कपाट 

उन्होंने बताया कि उसके बैग की तलाशी लेने पर एक किलो 69 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम जगन्नाथपुर मजरा सिरौली आंवला बरेली निवासी रूम सिंह पुत्र भगवान दास बताया। पुलिस पूछताछ में रूम सिंह ने बताया कि वह अफीम बरेली से लाकर रुद्रपुर में बेचने आया था। वह अफीम को ऊधम सिंह नगर के ड्रग डीलरों को सप्लाई करना था। दोनों अधिकारियों ने बताया कि अफीम किन लोगों को सप्लाई होनी थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है। नशा तस्कर का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद