बड़ी खबर: हल्द्वानी में 21 जुलाई से 6 रूटों पर दौड़ेंगी 90 सिटी बसें

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। परिवहन विभाग शहर के छह रूटों पर 90 सिटी बसें दौड़ाने की तैयारी में है। सुबह 6 बजे से ये बसें रात के 9 बजे तक दौड़ेंगी। इन बसों के चलने से शहर में जहां जाम की समस्या हल होगी वहीं आम यात्री को राहत मिलेगी। सिटी बसें 21 जुलाई से संचालित की जाएंगी। परिवहन विभाग के मुताबिक पहले 21 जून से शहर में बसें दौड़ाने का निर्णय लिया गया था। बस ऑपरेटर्स के अनुरोध पर उन्हें तैयारी के लिए एक माह और समय दे दिया गया है। आरटीओ हल्द्वानी सुनील शर्मा ने बताया कि
शहर के छह रूटों पर 90 बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे लंबा रूट रानीबाग-काठगोदाम वाला है जो करीब 45 किमी का होगा। इस रूट पर 45 बसें दौड़ेंगी। उन्होंने बताया कि सबसे छोटा रूट 12 किमी का है जिस पर 24 बसें दौड़ेंगी। उन्होंने बताया कि सिटी बसें 14 घंटे शहर में दौड़ेंगी जो सुबह 6 बजे शुरू होंगी और रात को 9 बजे तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि रूट को इस तरह से बनाया गया है कि शहर के ज्यादातर क्षेत्रों के यात्रियों को इसका लाभ हो। उन्होंने कहा कि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो 21 जुलाई से पहले सभी निर्धारित रूटों पर बसें दौड़ने लगेंगी। उन्होंने बताया कि सभी बसें सीएनजी हों या डीजल बीएस-6 मॉडल की होंगी।

ऐसे होगा संचालन

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा, चंबलपुल, पनचक्की, हाइडिल गेट से वापस रानीबाग।

बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, तीनपानी, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, टीपीनगर, देवलचौड़, पंचायत घर, पाल कॉलेज, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पनचक्की, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, स्टेडियम,

तीनपानी, गोरापड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपीनगर, एसटीएच, धान मिल, पीलीकोठी, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टैंड।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: कैंची धाम के जाम से मिलेगी मुक्ति, होने जा रहा है ये काम

बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल अस्पताल, मुखानी से कालाढूंगी चौराहा होकर वापस बस स्टैंड ।

बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भाखड़ा।

बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, कमलुवागांजा, मुखानी होकर वापस बस स्टैंड।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद