बड़ी खबर… रानीखेत का गंगोड़ा गांव बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन, लोगों की आवाजाही पर लगाई पाबंदी
22 लोग गांव मिले एक साथ संक्रमित
अल्मोड़ा। शनिवार को जिले के रानीखेत के गंगोड़ा गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया। यहां पर 22 लोग एक साथ संक्रमित मिले। इसके बाद गांव में लोगों की आवाजाही बंद कर दी। प्रशासन लोगों को जरूरी सामग्री उपलब्ध करायेगा। कंट्रोलरूम से मिली जानकारी के मुताबिक गंगोड़ा गांव में 11 परिवार रहते हैं। इसमें से शनिवार को गांव में एक साथ 22 कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। यहां पर डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी ग्रामीणों की निगरानी कर रही है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि गांव में स्वास्थ विभाग की टीम तैनात कर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद