बड़ी खबर: रामनगर में यहां मिली लाश, सनसनी

रामनगर। मालधन नंबर तीन ढेला बैराज के पास एक युवक का संदिग्ध शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसका शव वहां फेंका गया है। परिजन भी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 27 वर्षीय कैलाश पुत्र बाबू राम का शव ढेला बैराज के पास मिला है।
बताया कि युवक मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। बताया कि जहां पर शव पड़ा मिला था, वहां पर से करंट का तार भी जा रहा था। बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि उनको बेटा मजदूरी के लिए घर से निकाला था। कोतवाल ने बताया कि मामले की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर व पीएम रिपोर्ट के बाद में मौत की वजह का पता चल पाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद