उत्तराखंड के एलटी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर,प्रधानाचार्य बनने के लिए

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य के सरकारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती परीक्षा में अब एलटी कैडर में पंद्रह साल तक सेवा कर चुके शिक्षक भी शामिल हो सकेंगे। साथ ही अधिकतम उम्र अब 50 के बजाए 55 साल रहेगी। प्रधानाचार्य के रिक्त 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती के लिए शिक्षा विभाग की शिक्षा विभाग की राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) राजपत्रित सेवा नियमावली में बदलाव को हरी झंडी मिल गई। न्याय विभाग ने शिक्षा प्रस्ताव को उचित पाते हुए संशोधित नियमावली को लागू करने पर सहमति दे दी है।माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि इस विषय में शासन के निर्देश के अनुसार आगे कार्यवाही की जाएगी। प्रधानाचार्य के रिक्त पदों में 50 प्रतिशत को विभागीय सीमित सीधी भर्ती के जरिए भरे जाने का सरकार का निर्णय पिछले कुछ समय से शिक्षा विभाग में काफी विवादों में रहा है। सीधी भर्ती पर विवाद होने पर सरकार के अनुरोध पर लोक सेवा आयोग ने 29 सितंबर को प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित कर दिया था।
वर्तमान में राज्य के करीब 1400 इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के 1100 से ज्यादा पद रिक्त है। इन पर वरिष्ठ प्रवक्ता को प्रभारी के रूप में नियुक्त कर जैसे तैसे काम चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कही ये बात
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद