बड़ी खबर- वन विभाग ने दबोचे लकड़ी तस्कर, वन दरोगा और आरक्षी हुए निलंबित

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

रामनगर। वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यूकेलिप्टिस की बल्लियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही पर वन दरोगा और वन आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है।

कार्बेट टाइगर रिजर्व की बेला रेंज के अन्तर्गत बेला भाबर बलोंक, पथरुवा पूर्वी बीट, कक्ष सं०-06 (बफर क्षेत्र) में 36 यूकेलिप्टिस बल्लियों के अवैध पातन की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी बेला द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित छापेमारी एवं धर-पकड़ की कार्यवाही सम्पादित की गई। छापेमारी के दौरान यूकेलिप्टिस बल्लियों के अवैध पाठन में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी पोखरी डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया

पकड़े गए आरोपियों मो० गफूर पुत्र गुलाम रसूल और शमशेर जली पुत्र आलम गीर निवासी ग्राम कुमुगडार, थाना-रामनगर के कब्जे से  पातित यूकेलिप्टित्त बल्लियों का समस्त प्रकाषा बरामद किया गया है। साथ ही उनके पास से वन अपराध में अभिवहन हेतु प्रयुक्त 02 बुग्गी एवं एक मोटर साईकिल संख्या LIK19A1077 (हीरो डीलक्स) बरामद कर इन्हें संगत वन अधिनियमों के प्राविधानों के अन्तर्गत जब्त कर लिया गया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, डॉ० धीरज पाण्डेय तथा उप निदेशक, दिगन्ध नायक द्वारा मौका निरीक्षण कर प्रकरण घटनाक्रम के समस्त पहलुओं की समयबद्ध जांच किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट इन जगहों में हो सकती है बारिश

प्रथम दृष्टया उक्त यूकेलिस्टिस बल्लियों के अवैध पातन में सम्बन्धित सैक्शन के वन दरोगा एवं वन आरक्षी की लापरवाही मानते हुए निदेशक,कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध वन अपराध सं०-12/केला/2023-24 पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट की समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की सघन जाँच उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ उप प्रभाग द्वारा की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद