बड़ी खबर: हल्द्वानी में गोला पुल की एप्रोच रोड फिर धंसी, पढ़े खबर

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। शनिवार रात तेज बारिश ने एक बार फिर गोला नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड की कमजोरी उजागर कर दी। भारी वर्षा के बाद सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जो पहले भी इसी स्थान पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस घटना ने करोड़ों रुपये की लागत से चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एनएचएआई के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि तेज बारिश के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे यह कमजोर होकर धंस गई। फिलहाल सड़क को पुनः भरने और कंक्रीट की परत डालने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।अधिकारियों का दावा है कि पुल को कोई सीधा खतरा नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, बार-बार एप्रोच रोड के धंसने की घटनाओं ने सरकार और निर्माण एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: पूर्व प्रधान की फ़ोटो वायरल, ये है मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद