बड़ी खबर: यहां कम छात्र संख्या पर स्कूलों से हटाए शिक्षक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां ब्लाक में कम छात्र संख्या व प्राथमिक विद्यालयों में मानक से अधिक तैनात 14 शिक्षकों को हटा हटाकर दूसरे स्कूल में समायोजित कर दिया है। इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

ब्लॉक के कुछ स्कूल में बीते साल की अपेक्षा छात्र संख्या कम हो गई। इस बार संख्या नहीं बढ़ने एवं शिक्षकों के मानकों से अधिक होने पर शिक्षकों को समायोजन कर दूसरे स्कूल में भेज दिया। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद ने बताया कि मानक के अनुसार तय छात्र संख्या से अधिक शिक्षक जिन स्कूलों में थे। उन्हें दूसरे स्कूलों में समायोजित किया है।

इनको किया समायोजित : राप्रावि खेड़ा में तैनात सहायक अध्यापिका कनक लता रावत को देवला, नवाड़खेड़ा में तैनात मीना रौतेला को मोटाहल्दू, बिष्टघड़ा में तैनात दीपा पाठक को खुरियाखत्ता,कमलुवागांजा में तैनात संजय कुमार को शाहपठानी खत्ता, बिन्दुखेड़ा से बीनू भंडारी को परमा, दीना से पुष्पा देवी को गौजाजाली, मोतीनगर से तुलसी गुणवंत को बकुलिया, फूलचौड़ से नंदी देवी को हल्दूपोखरा नायक,कविता तिवारी को राजपुरा से इन्द्रानगर, प्रीति जीना को रा.प्रा.वि. कन्या राजपुरा से फतेहपुर, प्रेमा शैल को रेलवे काठगोदाम स्कूल से समतायोग आश्रम, आशा गोस्वामी को चौकबाजार से देवपुर दनाई भेजा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद