बड़ी खबर: अल्मोड़ा में हादसे में दो की मौत

अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के लोअर माल रोड स्थित होटल मैनेजमेंट के पास रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ओढ़खोला निवासी 33 वर्षीय राकेश कुमार अपने 31 वर्षीय साथी कृष्ण सिंह (निवासी पनुवानौला) के साथ बाइक से बेस अस्पताल से अपने दो वर्षीय पुत्र का हाल जानने के बाद घर लौट रहे थे।
बेस अस्पताल से कुछ दूरी पर होटल मैनेजमेंट के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्ण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल कृष्ण सिंह को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही बेस चौकी प्रभारी ब्रिज मोहन भट्ट के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद