बड़ी खबर: कैंची धाम में दूर होगी ये दिक्कत, बजट स्वीकृत

हल्द्वानी। कैंची धाम का जल संकट जल्द दूर होगा। धाम में छह लाख लीटर क्षमता का टैंक बनाया जाएगा, जिसके लिए 13.20 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। बजट मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
कैंची धाम में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। पर्यटन सीजन में हर दिन 10 से 15 हजार पर्यटक बाबा नीब करौरी के दर्शन का यहां पहुंचते हैं। ऐसे में पानी की मांग भी कई गुना बढ़ गई है, जिस कारण कैंची में जल संकट गहराने लगा है। स्थानीय की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने धाम में छह लाख लीटर क्षमता का पानी टैंक बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। परियोजना के लिए 13 करोड़ 20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। टैंक बनने के बाद कैंची धाम में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। जल संस्थान के ईई रमेश गर्ब्याल ने बताया कि पेयजल टैंक धाम की पेयजल समस्या को दूर करेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद