बड़ी खबर: कुमाऊं में 10 हजार की घुस लेते महिला अफसर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप), उप सम्भाग ऊधमसिंहनगर और प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विभाग किच्छा को 10 हजार की घुस लेते कुमाऊं विजिलेंस टीम ने दबोच लिया। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के कार्यालय में आकर लिखित शिकायत की गयी कि उसका हर प्रकार के वजन तोलने वाले कांटे बांट बेचने व उनको ठीक करने का कार्य है, जिसके लिये बांट माप विभाग से लाइसेन्स लेना होता है। उसके द्वारा कांटे बाट की मरम्मत के लाइसेन्स हेतु आवेदन करने पर शांति भण्डारी, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप), जिनके पास प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विभाग किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा उसका काम तो कर दिया गया। लेकिन अब उसको परेशान किया जा रहा है और लाइसेन्स निरस्त करने की धमकी देकर ईनाम के रूप में रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत पर विजलेंस टीम ने जांच की। शिकायत पुष्ट होने पर आज टीम ने शांति भण्डारी, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप), जिनके पास प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विभाग किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर का भी प्रभार है, को उनके शिवपुरम् कालोनी, निकट चीनी मिल, हल्द्वानी रोड किच्छा स्थित कार्यालय से शिकायतकर्ता से 10000/- (दस हजार) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद