उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, देखें आदेश
देहरादून शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। 7 अफसरों के काम में बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ प्राथमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे राकेश कुमार कुंवर से निदेशक पद की जिम्मेदारी हटाते हुए, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का निदेशक बनाया गया है।वीरेंद्र सिंह रावत को प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।मुकुल कुमार सती को प्रभारी अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड के पद के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एसपी खाली को प्रारंभिक अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के पद के साथ प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आशारानी पैन्यूली को संयुक्त निदेशक एससीईआरटी उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनोद कुमार से सेमल्टी को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के पद के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उत्तरकाशी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जितेंद्र सक्सेना को प्रभारी प्राचार्य डाइट उत्तरकाशी का पद सौंपा गया है। सीमा जौनसारी को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया। राधा कृष्ण उनियाल को प्रभारी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद