बड़ी सफलता…….पुलिस ने दबोचे दो नशा तस्कर, इतने लाख की चरस बरामद
देहरादून। पांच लाख रूपये कीमत की एक किलो चरस के साथ दो मुख्य तस्करों को रायपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रायपुर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ बड़े तस्कर बिजनौर उत्तर प्रदेश से चरस की भारी मात्रा जनपद देहरादून में लेकर आने वाले है। इस जानकारी के आधार पर रायपुर थाने की पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस टीम ने सहस्त्रधारा क्रासिंग की तरफ से मोटरसाइकिल सख्या यूके 07 एफके 5469 पर आ रहे दो युवकों राजदीप पुत्र भगवान सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर देहरादून व प्रशान्त धामी पुत्र प्रेम सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर को रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक किलो चरस बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पांच लाख रुपये के लगभग हैं। चरस बरामद होते ही पुलिस टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्तगण चरस को कालेज शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दनराम, वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन जोशी, अपर उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश व कांस्टेबल सौरभ वालिया शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद