बीजेपी: प्रदेश पदाधिकारियों ने दिए मिशन 2022 के लिए जीत के मंत्र
अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कोऑपरेटिव बैंक सभागार में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की। इस दौरान उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने वर्चुअल कार्य समिति के माध्यम से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनावी समय नजदीक है। लिहाजा कार्यकर्ताओं को जी जान से जुड़ने की आवश्यकता है।ताकि 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ फिर से राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार बने। महामंत्री संगठन अजेय ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा रखा गया । तरुण चुग ने इस महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के काम को जन जन तक ले जाने के लिए भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की गई। साथ ही इस कार्य समिति का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप ने किया।
वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिळखवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लता बोरा, नरेंद्र भंडारी,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी लक्ष्मण खाती, जिला महामंत्री महेश नयाल और प्रेम शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद