उत्तराखंड: बढ़ सकती हैं बॉबी कटारिया की मुश्किल….. पुलिस ने थाने में बुलाया, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें

देहरादून: सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय रहने वाले बॉबी कटारिया उर्फ बलवंत कटारिया की मुश्किल बढ़ सकती है। देहरादून मसूरी मार्ग में सड़क में कुर्सी डालकर शराब पीने का
वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस ने और सख्ती दिखाते हुए बॉबी कटारिया को सीआरपीसी 41A का नोटिस जारी किया है। पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए थाने में उपस्थित होने को कहा है।

पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा
पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव करने), 510 (सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने) , 336 (इंसानी जिंदगी या दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने) और 342 (किसी व्यक्ति को गलत ढंग से रोकना) और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बॉबी कटारिया को लगभग तीन नोटिस भेजे जा सकते हैं। एक नोटिस की अवधि 15 से 20 दिनों तक की होगी। तीन नोटिस के बावजूद भी अगर बॉबी कटारिया थाने नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

ये भी जाने
बॉबी कटारिया एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। इंस्टाग्राम पर उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद