टैक्सी पर गिरा बोल्डर, चालक और यात्री बाल-बाल बचे

खबर शेयर करें


हल्द्वानी: लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर दोगांव के पास एक टैक्सी पर अचानक बोल्डर गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में टैक्सी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक और एक अन्य यात्री बाल-बाल बच गए।इसी हाईवे पर डोलमार के पास मलबा आने से यातायात भी काफी देर तक बाधित रहा। सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि मलबे के कारण लगभग आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारु कर दिया गया।लगातार बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अर्द्धसैनिक बलों की वीर नारियों को मिलेगी ये छूट, सीएम ने की घोषणा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद