उत्तराखंड: एसपी देवेंद्र पींचा की शानदार पहल, खोला बच्चों के लिए बाल मित्र थाना….. बच्चों को मिलेंगे डोरिमोन, छोटा भीम और मोगली, पढ़े खबर……

खबर शेयर करें

चम्पावत: एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा बेहद शानदार काम कर रहे। उनके काम की लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं। अब एसपी ने जिले में बच्चों के लिए थाना टनकपुर में जिले का पहला बाल मित्र पुलिस थाना खोल दिया है। इसमें बच्चों को डोरिमोन, छोटा भीम, मोगली समेत कई दोस्त भी मिलेंगे। एसपी ने बताया कि जब पीड़ित, आगंतुक या किसी घटना से जुड़े बच्चे जब थाने में आते हैं तो वह असहज महसूस करते हैं। उनके मन से यही बात निकालने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश के सभी जनपदों के एक-एक थाने में बाल मित्र थाना बनाए जाने के निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए। इस क्रम में बाल मित्र पुलिस थाना खोला गया है। बताया थाने के नाम से बच्चों के मन में जो असहजता रहती है, वह दूर होगी। यहां बच्चों की बहुत ही प्यार से काउंसलिंग भी की जाएगी। बच्चों को यहां घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जाएगा। यहां उन्हें खेलने, पढ़ने आदि की सुविधा मिलेगी। आवश्यकता पड़ने पर काउंसलिंग भी की जाएगी। बच्चों को बेहतर माहौल देने के लिए थाने की दीवारों पर कार्टून और परिसर में खेल के सामान भी रखे गए हैं। थाने में बच्चों को तनाव मुक्त रखने के लिए प्रेरक प्रसंग वाली पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। साथ ही इस कमरे में पुलिस कर्मी सादे वस्त्रों में मौजूद रहेंगे, ताकि उन्हें देखकर बच्चे असहज महसूस करने की बजाय आराम से बैठ सकें। आज थाने के उद्घाटन मौके पर सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर' का गौरवशाली इतिहास, ये है तैयारी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद