हल्द्वानी में जीजा-साली का बीच सड़क में विवाद, ये है मामला

हल्द्वानी। बीमार साली ने जीजा से अस्पताल ले जाकर उपचार कराने के लिए मदद मांगी, लेकिन जीजा उसे घुमाने ले जाने की जिद पर अड़ा रहा। साली और उसके बच्चों को कार में बिठाकर वह घुमाने ले आया, लेकिन दोनों के बीच कार में घमासान हो गया। इस पर साली ने चलती कार का दरवाजा खेाला और कार की गति धीमी होने के बाद बच्चों सहित उतर गई। इसके बाद वह बच्चों संग पैदल अस्पताल गई।
शनिवार दोपहर कोतवाली तिराहे से कालाढूंगी को जाने वाले आंतरिक मार्ग पर एक कार से लड़ने-झगड़ने की आवाज आई। कोतवाली के पास पहुंचने पर साली ने कार का दरवाजा खोल दिया। इस पर चालक ने कार की गति धीमी की तो महिला बच्चों समेत उतरी और गुस्से में पैदल चल दी। वहीं चालक ने कालाढूंगी रोड की ओर वाहन दौड़ा दिया।
महिला ने बताया कि वनभूलपुरा निवासी कार चालक उसका जीजा है। वह उसे अस्पताल के बजाए बाजार ले जाने की जिद कर रहा था। कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद