बरेली से स्मैक लाकर इन स्थानों में करते थे सप्लाई, चैकिंग में चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेशानुसार जिले में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में लालकुंआ कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम ने लालकुआ क्षेत्र में रात्रि में देखरेख शान्ति व्यवस्था मादक पदार्थ के विरूद्ध संयुक्त चैकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर पर मोटर साईकिल संख्या यूपी 25एएक्स 9389 को रोक कर उसमें सवार युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 172. 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर दोनों युवकों को दबोच लिया गया। दोनों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

पकड़े गए तस्करों के नाम नसीम पुत्र लयीक अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड 10-14. माना फतेहगंज जिला बरेली व अभय शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी सिटी सब्जी मंडी थाना बिहारीपुर पुलिस चौकी जिला बरेली बताए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे स्मैक को बरेली से तस्लीम नाम के व्यक्ति से लाकर लालकुआं समेत अन्य मैदानी व पहाडी क्षेत्रों में तस्कारी के लिये लाये थे। पुलिस टीम में एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल विरेन्द्र रौतेला, चन्द्रशेखर, एसओजी हेड कांस्टेबल कुन्दन कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, भानू प्रताप, दिनेश नगरकोटी शामिल रहे। वहीं एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम के उत्सह वर्धन हेतु पांच हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद