मां-बेटी की दबंगईः महिला को घर में घुसकर दे डाली धमकी, घर में कब्जे के प्रयास का भी आरोप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां मां-बेटी की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। महिला का आरोप है कि उधार के पैसे देने के लिए समय मांगने पर घर में घुसकर गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप यह भी है कि घर में कब्जे का प्रयास किया गया।‌ शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी लक्ष्मी देवी दुग्वाल ने कहा है कि उसने पूर्व में गीता रजवार से अपने पति के ईलाज के लिए कुछ पैसे उधार लिए थे। आरोप है कि बीते दिवस गीता अपनी पुत्री वर्शीका के साथ घर में आ धमके और पैसे वापस मांगने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: हल्द्वानी-भीमताल मार्ग 12 दिन तक सुबह बंद, वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, पढ़े खबर

असमर्थता जताने पर दोनों गाली गलौज पर उतारू हो गए और घर में कब्जे का प्रयास किया। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद