By…By इंडिया…. जेल से रिहाई के बाद अब यूएसए जाएगी ये महिला, ये है वजह, पढ़े पूरी खबर
अल्मोड़ा:अवैध तरीके से भारत में प्रवेश के आरोप में अल्मोड़ा जेल में बंद पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला फरीदा मलिक की सजा पूरी हो चुकी है। अब फरीदा को 31 मई को दिल्ली से यूएसए की फ्लाइट में बैठाकर भेज दिया जाएगा। शनिवार को अल्मोड़ा में कोरोना जांच के बाद अब पुलिस फरीदा को दिल्ली ले जाएगी।
ये था मामला
अमेरिकी नागरिक फरीदा मालिक जुलाई 2019 को नेपाल से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश के दौरान चम्पावत जिले के बनबसा इमिग्रेशन चैकपोस्ट में पकड़ी गई थी। वह नेपाल के काठमांडो से नेपाली बस में सवार होकर बनबसा के रास्ते दिल्ली जाने का प्रयास कर रही थी। बनबसा इमिग्रेशन चैकपोस्ट पर पता चला कि उसके नाम का पासपोर्ट तो बना था लेकिन पासपोर्ट पर भारत का वीजा नहीं था। जिसके बाद इमिग्रेशन चैकपोस्ट के अधिकारियों ने उसे बगैर वीजा के भारत में प्रवेश करने के जुर्म में चम्पावत पुलिस के हिरासत में सौंप दिया था।
दर्ज किया गया था मुकदमा
फरीदा के खिलाफ चंपावत पुलिस ने 3/14 पासपोर्ट एवं फॉरनर्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था। जिसके कुछ समय बाद हाइकोर्ट नैनीताल से उसे इस शर्त में जमानत मिली थी कि मामले का निस्तारण नहीं होने तक फरीदा देश से बाहर नहीं जा सकती है। तब तक उसे यही रहना पड़ेगा। लेकिन कोर्ट की तारीखों पर उपस्थित न होने पर न्यायालय ने उसका वारंट निकाला था। बाद में उसे गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया था। अब सजा पूरी होने के बाद फरीदा मालिक को अल्मोड़ा जेल से शुक्रवार को रिहा कर दिया है। जबकि शनिवार को अल्मोड़ा के कोविड अस्पताल बेस में फरीदा की कोरोना जांच की गई।
ये कहना है पुलिस का
बनबसा के शारदा बैराज चौकी प्रभारी एसआई गोविंद बिष्ट ने बताया महिला की शनिवार को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में कोरोना जांच कराई गई। उसके बाद फरीदा मालिक को दिल्ली ले जाया जा रहा है।
ये कहना है डॉक्टर का
बेस अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर जितेंद्र देवराड़ी ने बताया कि महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
ये बताया एसपी ने
एसपी चम्पावत लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फरीदा को 31 मई को दिल्ली से यूएसए की फ्लाइट में बैठाया जाएगा। चम्पावत पुलिस उसे अल्मोड़ा से दिल्ली ले जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद