स्वरोजगार के लिए जिले के इन क्षेत्रों में लगेंगे कैम्प, दिया जाएगा लोन,पढ़े खबर…….
Almora: अल्मोड़ा जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्वरोजगार के लिए जिले भर में कैम्प लगाए जाने हैं। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जिले में सभी विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के स्थापना के लिए 15 सितम्बर तक आवेदकों, सम्बन्धित विभागों तथा बैंकों का संयुक्त रूप से कैम्प आयोजित कर आवेदकों का निस्तारण करने एवं सभी पात्र आवेदकों को 30 सितम्बर तक ऋण वितरण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि विकासखण्ड, न्याय पंचायतवार विभिन्न विभागों के स्वरोजगार योजनाओं के लिए संयुक्त कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसमें 6 सितम्बर को विकासखण्ड चौखुटिया में, 8 सितम्बर को विकासखण्ड धौलादेवी, लमगड़ा में, 9 सितम्बर, विकासखण्ड भिकियासैंण एवं द्वाराहाट में 14 सितम्बर, विकासखण्ड धौलादेवी, ताकुला एवं भिकियासैंण, 15 सितम्बर, विकासखण्ड भैसियाछाना, सल्ट, स्याल्दे में आयोजित किये जायेंगे। यहां पर पर्यटन,उद्योग, सेवायोजन आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। बैंकों द्वारा ऋण वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद