पिकप से की जा रही थी बैंत की तस्करी, एक गिरफ्तार
उत्तराखंड के लालकुआं में वन विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने बैंत से भरी पिकप पकड़ी है। इस मामले में तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बांगरी उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल जोशी के निर्देशों के बाद वन अपराध रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को तड़के मुखबिर से बैंत तस्करी की सूचना मिली।
इस पर किच्छा बरेली नेशनल हाईवे के किच्छा बाईपास के पास एक वाहन पिकअप UK 06 CB 9130 में वन संपदा बैत वजन लगभग 25 कुंतल को अवैध रूप से लेकर जाते हुए पकड़ा तथा टीम ने वाहन को डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पकड़े गए वाहन चालक कौशल अली से पूछताछ में उसने नगला के पास टांडा रेंज, तराई केंद्रीय वन प्रभाग प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से बैत लाना स्वीकार किया है। वन विभाग की टीम पकड़े गए आरोपी तथा वाहन को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद